सुमित पाल न्यू एज इस्लाम
उर्दू से अनुवाद न्यू एज इस्लाम
28 अक्टूबर 2022
मेरे छोटे पैड की पुश्त पर उर्दू और फ्रांसीसी में एक ही जैसे दो विचार दर्ज हैं,
“हज़ार बर्क गिरे लाख आंधियां उठें/ वह फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं” (साहिर लुधियानवी)
और “उस विचार से अधिक शक्तिशाली कुछ नहीं जिसका समय आ चुका है” (वेक्टर ह्यूगो)
इन दोनों विचारों नें हमेशा मुझे प्रभावित किया है और जब भी मैं मायूसी और तनाव महसूस करता हूँ, मैं उनकी तरफ देख लेता हूँ और अगले ही लम्हे मेरी ज़िन्दगी की बहार वापस आ जाती है।
मानवीय आत्मा अजेय है। इसे तबाह किया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं किया जा सकता। याद रखें, जीवन एक विचार है जो एक द्रव्य और बेतरतीब हालत में है। जिस पल हम इसे तरतीब देकर इसमें पुख्तगी पैदा करते हैं, हमें उसकी वास्तविक सलाहियत का इदराक होता है।
अमेरिका की एमुरी यूनिवर्सिटी में मेरे प्रोफेसर दोस्त ने मुझे मेल किया कि अक आँख और हाथ खोने के बावजूद, अजेय सलमान रुश्दी एक और किताब लिखने और जुनुनियत के खिलाफ अपने संघर्ष जारी रखने के लिए पुरअज्म हैं।
यही इंसान के अस्तित्व का निचोड़ है कि कभी हार न मानना। जब एक मुसलमान जुनूनी ने मुझे मारने के लिए छुरा घोंपा और मेरी दरमियानी उंगली का पोर काट दिया तो मुझे एहसास हुआ कि अभी मेरा समय नहीं आया और जो कुछ भी रह गया है, मुझे इसे सिर्फ इस्लाम से ही नहीं बल्कि तमाम इंसान साख्ता धर्मों की जुनूनियत से लड़ने के लिए वक्फ कर देना चाहिए।
पहले विश्व युद्ध के दौरान एक होनहार क्रिकेटर एक हाथ खो बैठना। इस बात पर रोने और अफ़सोस करने के बजाए कि अब मैं कभी भी क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा और हमेशा के लिए खेल से महरूम हो जाऊँगा, उसने अंपायर बनने का फैसला किया और क्रिकेट के इतिहास के सबसे बड़े और इमानदार क्रिकेट अंपायर बन कर उभरे। वह इंग्लिश अंपायर फ्रेंक चेस्टर थे।
इंसान हमेशा आजमाइशों में घिरा रहता है लेकिन हर इम्तेहान एक सबक सिखा कर जाता है क्योंकि कुदरत हर बज़ाहिर मामूली घटना को एक मेयार के तौर पर पेश करती है ताकि जीवन के हवाले से हमारी साबित कदमी का इम्तेहान हो सके।
एक तथाकथित हादसा एक कोडेड संदेश है। हमें यह समझने के लिए इसे
डी कोड करने की आवश्यकता है कि यह असल में एक नेमत है। इसलिए, जो होना है वह आज न कल हो कर
ही रहेगी। और जब वह होगा तो उसकी एक ठोस वजह और मकसद होगा क्योंकि कुछ भी बेकार नहीं
होता/ समुंद्र बह जाते हैं लेकिन चट्टान बाकी रहती है।
------------
English Article: Nothing Is More Powerful Than an Idea Whose Time Has
Come
Urdu
Article: Nothing Is More Powerful Than an Idea Whose Time Has
Come اس
نظریہ سے زیادہ طاقتور کچھ نہیں جس کا وقت آ چکا ہے
URL:
New Age Islam, Islam Online, Islamic Website, African Muslim News, Arab World News, South Asia News, Indian Muslim News, World Muslim News, Women in Islam, Islamic Feminism, Arab Women, Women In Arab, Islamophobia in America, Muslim Women in West, Islam Women and Feminism