सुमित पाल, न्यू एज इस्लाम
उर्दू से अनुवाद न्यू एज इस्लाम
6 अक्टूबर 2022
इतना मंहगा हो गया है तबस्सुम आज कल/गोया रेगजार में पानी बचाता हो कोई
-नश्तर नीशापुरी
मुझे एक मासूम मुस्कुराहट क्यों पसंद है?
क्योंकि, यह ज़ाहिर करता है, दिल फरेब से पाक है।
-रूमी
एक तबस्सुम पे मुन्तजिर है हयात सारी
फिर जौके नज़र की हो या भिकारी की
-फैजान नोमानी
जब मैं सुबह इंस्टीटयूट जाता हूँ तो बच्चों को खेलते देखता हूँ
और वह मुझे देख कर हमेशा मुस्कुराते हैं। मैं भी मुस्कुराता हूँ और अंदर से अच्छा महसूस
करता हूँ।
मुस्कुराहट की एक आलमगीर जुबान है, जो सबको समझ आती है। संगीत की तरह, मुस्कुराहट में कोई जुबान और सरहद की रुकावटें नहीं होतीं। फिर भी, मुझे बे इन्तहा तकलीफ होती है जब मैं यह देखता हूँ कि आज कल लोग मुश्किल से ही मुस्कुरा पाते हैं। मुस्कुराते हुए से अधिक प्यारा चेहरा कभी नहीं होता। अब यह कह कर इस बात को नहीं टाला जा सकता कि इस दौर के लोगों को पिछले अदवार के लोगों से अधिक समस्याएं दरपेश हैं। इसी लिए वह मुस्कुराना और हँसना भूल चुके हैं।
इंसानों को हर दौर में हमेशा परेशानियों और उलझनों का सामना रहा है, फिर भी कुछ लोग मुस्कुराना नहीं भूलते। ‘हुजूम गम मेरी फितरत बदल नहीं सकता/मैं क्या करूँ, मेरी आदत है मुस्कुराने की। जब आप मुस्कुराते हैं, तो आप के तमाम गम और रंज व अलम दूर हो जाते हैं और जब कोई आपके मुस्कुराते हुए चेहरे को देखता है, तो उसकी भी हौसला अफज़ाई होती है और वह भी अपने अंदर ख़ुशी की लहरों को महसूस करता है।
एक मुस्कुराहट कोरोना से कहीं अधिक तेज़ी से फैलती है, हालांकि सकारात्मक अंदाज़ में! इंसान की मुस्कुराहट केवल एक मुस्कुराहट नहीं होती, बल्कि यह उसके किरदार और शख्सियत का आइना होती है। क्या आपने कभी अज़ीम गायक मोहम्मद रफी के चेहरे पर गौर किया है? उनकी खुबसूरत मुसकुराहट उनकी फरिश्ता सिफत और उनके दिल की मासूमियत की तस्दीक करती है। अज़ीम नेल्सन मंडेला का हमेशा मुस्कुराता चेहरा भी ज़हन में आता है।
याद रखें, एक मुस्कुराहट आपको तरक्की के मंजिलों से हमकिनार कर देती है। केवल वही लोग, जो फितरी तौर पर अच्छे हैं, हमेशा मुस्कुराते हैं और चारों तरफ ख़ुशी और मुसर्रत फैलाते हैं। जैसे जैसे हम बुढ़ें होते जाते हैं, हम धीरे धीरे अपनी असल और जिबिल्ली फितरत से दूर होते जाते हैं, और यह खुश रहने की आदत है। हम सब ने देखा है कि एक बच्चा कितनी आसानी और बेसाख्तगी से मुस्कुराता और हँसता है। लेकिन बड़ों को अक्सर मुस्कुराने के लिए जिद्दो जुह्द करना पड़ती है और जब वह मुस्कुराते हैं तो उनकी मुस्कुराहट का हल्का पण उनके चेहरों से अयां होता है। ऐसा लगता है कि वह मज़बूरी में मुस्कुरा रहे हैं। आपकी मुस्कुराहट में इतनी ताकत होनी चाहिए कि इसे देख कर दुसरे भी बेसाख्ता मुस्कुरा पड़ें, क्योंकि तमाम मुस्कुराहटें किसी एक की मुस्कुराहट से शुर होती हैं।
मुहब्बत का फूल, दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है, जो कि मुस्कुराहटों की शाखों पर खिलता है। एक लड़की की
बेतकल्लुफ मुस्कुराहट न केवल उसके आशिक को खुश करती है, बल्कि देखने वालों की रूहों को भी खुश करती है। एक चेहरा
जो मुस्कुराना भूल जाता है अक्सर एहसासात और जज़्बात से आरी होता है। हर चित्रकार हमेशा
मुस्कुराते चेहरों के साथ फरिश्तों और आसमानी जीवों को क्यों अपनी तरफ खींचता है?
क्योंकि उनकी मुस्कुराहट एक पैगाम
और इस्तिआरा है कि केवल मुस्कुराहट के जरिये ही हम अपनी जिन्दगी इस बदहवास और बेदिल
दुनिया में गुज़ार सकते हैं।
----------
English Article: A Smile Is Always Contagious
Urdu Article: A Smile Is Always Contagious ایک مسکراہٹ ہمیشہ دوسروں کو بھی
متاثرکرتی ہے
URL:
New Age Islam, Islam Online, Islamic Website, African Muslim News, Arab World News, South Asia News, Indian Muslim News, World Muslim News, Women in Islam, Islamic Feminism, Arab Women, Women In Arab, Islamophobia in America, Muslim Women in West, Islam Women and Feminism