शकील शम्सी
उर्दू से अनुवाद, न्यू एज इस्लाम
12 अगस्त, 2021
मुहर्रम का आगाज़
हो चुका है और इसी के साथ कर्बला के शहीदों की याद में जगह जगह वार्षिक मजलिसों और
विशेष सभाओं का आयोजन भी हो रहा है। कोरोना महामारी के बीच यह दुसरा मुहर्रम है।
अल्लाह का शुक्र है कि कोरोना का प्रभाव किसी हद तक कम हो चुका है, हालांकि आज भी
हमारे देश में लगभग ३९/ हज़ार लोगों के कोरोना पीड़ित होने की खबर आई है, इसलिए जो लोग यह
समझ रहे हैं कि इस हलाक कर देने वाली महामारी से निजात मिल गई है वह गलत फहमी का
शिकार हैं। देखा जा रहा है कि मुहर्रम में कुछ उत्साही और तर्कहीन युवक वीडियो
जारी कर लोगों को कोरोना की पाबंदियों का पालन करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं.
भावुक नारों से जनता को गुमराह करने की कोशिश में कई शहरों में युवा सक्रिय हैं। कुछ
लोग इस मुद्दे को साम्प्रदायिकता के नजरिए से देख रहे हैं, जबकि सभी ने देखा
है कि हरिद्वार से शुरू हुई कांवड़ यात्रा रद्द कर दी गई थी। यह कांवड़ यात्रा
सावन के महीने में तीन सप्ताह तक चलती थी और उस दौरान करीब 3 करोड़ लोग सभा में
शामिल होते थे। इसी तरह इस साल २८ जून से २२ अगस्त तक होने वाली अमरनाथ यात्रा भी
कोरोना के चलते रद्द कर दी गई। अयोध्या में हर साल होने वाला सावन झूला नाम का
बड़ा त्योहार १८ अगस्त से २२ अगस्त के बीच आयोजित होने वाला था लेकिन अब इसमें
भक्तों का भी आना मना है। सांप्रदायिकता का लेंस। वर्तमान समय में स्थिति ऐसी है
कि मानव जीवन को धार्मिक अनुष्ठानों से अधिक प्राथमिकता दी जानी चाहिए। वैसे भी
मुहर्रम के साथ धैर्य का बहुत गहरा रिश्ता है, इसलिए कर्बला के शहीदों को याद
करने वालों को धैर्य रखना चाहिए। इस पर भी ध्यान दें और अल्लाह का शुक्रिया अदा करें
कि पिछले साल केवल पांच लोगों को सभाओं और मजलिसों में भाग लेने की अनुमति दी गई
थी, इस साल पचास
लोगों को भाग लेने की अनुमति दी गई है। जैसा कि आप जानते हैं केरल में ईद-उल-अजहा
के मौके पर सरकार ने थोड़ी रियायत दी कि अचानक से हर दिन बीस हजार से ज्यादा लोग कोरोना
से पीड़ित होने लगे, हालांकि कोरोना
की लहर का ईद-उल-अजहा से कोई लेना-देना नहीं था। क्योंकि अगर ऐसा होता, तो सभी मुसलमान
कोरोना में मुब्तिला होते। तथ्य यह है कि हर कौम के लोग कोरोना में मुब्तिला हैं, यह दर्शाता है कि
चूक कहीं और हुई थी, लेकिन सांप्रदायिक
गोदी मीडिया को केरल की धर्मनिरपेक्ष सरकार को बदनाम करने का मौका मिला। अल्लाह न
करे अगर मुहर्रम के दिनों में कहीं भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ जाती है तो
गोदी मीडिया मुसलमानों के खिलाफ दुष्प्रचार शुरू कर देगी ताकि देश की जनता का
ध्यान वास्तविक समस्याओं से भटकाया जा सके। कोरोना के अलावा भी एक गंभीर समस्या है
जिससे देश पीड़ित है और वह है सांप्रदायिक तत्वों की दंगा भड़काने की साजिश।
हम सभी को इस
मोर्चे पर भी सतर्क रहना होगा और किसी भड़काऊ कार्रवाई या भड़काऊ हरकतों का शिकार
होने से बचना होगा। हमें अपने युवाओं से कहना है कि साम्प्रदायिकता के हर षडयंत्र
को नज़रअंदाज़ करें। अपने पड़ोस में रहने वाले हिंदू भाइयों को अपनी सभाओं में
आमंत्रित करें, उन्हें बताएं कि
हमारे धार्मिक कार्यक्रम किसी को ठेस नहीं पहुंचाते बल्कि मानवता का संदेश देते
हैं। एक बात मैं यहाँ कहना चाहूंगा कि एक पुलिस अधिकारी या एक पुलिस स्टेशन या एक
पुलिस चौकी पर तैनात अधिकारी आपको गाली दे सकता है, या सांप्रदायिकता की शिकायतों
पर आपके कार्यक्रमों को रोकने की कोशिश कर सकता है। यदि वह पचास से अधिक पुरुषों
के बहाने कड़वे शब्द का प्रयोग करे, तो यह बेहतर होगा कि उनसे बहस
करने की बजाय अपने राजनीतिक, सामाजिक और
धार्मिक नेताओं को मौके पर बुलाकर उनके माध्यम से समस्या का समाधान किया जाए। ख़ास
तौर पर यूपी के लोगों से अपील है कि वह इस बात को ध्यान में रखें कि कुछ महीनों
में चुनाव होने वाले हैं और जो लोग साम्प्रदायिकता के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं, वे किसी न किसी
बहाने तनाव पैदा करने की कोशिश करेंगे। सभी मातम मनाने वाले, मातमदारों और
सोगवारों को अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन बहुत समझदारी से करना होगा। मुहर्रम
अशरा के बीच स्वतंत्रता दिवस भी होगा। इस संबंध में, विभिन्न स्थानों पर आधिकारिक और
गैर-सरकारी समारोह आयोजित किए जाएंगे। इस दिन भी, मुहर्रम मनाने वाले सभी लोगों
को ध्यान रखना होगा कि कोई गणतंत्र दिवस समारोह प्रभावित न हो। आइए सुनिश्चित करें
कि जब आप किसी कार्यक्रम में जाते हैं, भले ही पचास लोग हों, कृपया मास्क
पहनकर कुछ दूरी पर बैठें।
-----------------
Urdu Article: Being Conscious is Needed more than Enthusiasm جوش سے زیادہ ہوش کی ضرورت ہے
URL: https://www.newageislam.com/hindi-section/wisdom-zeal-hour/d/125223
New Age Islam, Islam Online, Islamic
Website, African
Muslim News, Arab
World News, South
Asia News, Indian
Muslim News, World
Muslim News, Women
in Islam, Islamic
Feminism, Arab
Women, Women
In Arab, Islamophobia
in America, Muslim
Women in West, Islam
Women and Feminism