New Age Islam
Tue Jan 21 2025, 08:18 PM

Hindi Section ( 17 Aug 2021, NewAgeIslam.Com)

Comment | Comment

Mohan Bhagwat’s Plea of Sanity is Welcome मोहन भागवत का संयम का आह्वान स्वागत योग्य है, लेकिन हिंदुओं के एक वर्ग को नापसंद

अरशद आलम, न्यू एज इस्लाम

उर्दू से अनुवाद, न्यू एज इस्लाम

7 जुलाई 2021

आरएसएस सुप्रीमो मोहन भागवत ने कहा, 'हिंदू धर्म अपनी संवाद परंपरा के लिए जाना जाता है'

प्रमुख बिंदु:

* आरएसएस सुप्रीमो मोहन भागवत के हिंदू-मुस्लिम संवाद पर दिए गए बयान का स्वागत किया जाना चाहिए

* उनका बयान हिंदुत्व और भारतीय राष्ट्र की नई समझ को स्पष्ट करता है

* लेकिन उन्हें हिंदुओं के उस वर्ग को समझाने के लिए बहुत कुछ करना होगा जो पहले से ही हिंदुत्व के उद्देश्य से विश्वासघात करने पर उनकी आलोचना कर रहे हैं।

-----------

जब आरएसएस सुप्रीमो किसी विषय पर बात करते हैं, खासकर हिंदू-मुस्लिम एकता पर, तो उसे हमेशा गंभीरता से लिया जाता है। इसके विपरीत, विरोध के बावजूद, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि आरएसएस इस देश में हिंदुओं के एक बड़े वर्ग के विचारों का प्रतिनिधित्व करता है। हाल ही में एक पुस्तक के विमोचन के दौरान, उन्होंने हिंदू-मुस्लिम संबंधों के विषय पर चर्चा की, एक ऐसा विषय जिस पर निश्चित रूप से वर्तमान राजनीतिक माहौल में बहुत विचार करने की आवश्यकता है। यह कथन विशेष रूप से स्वागत योग्य है क्योंकि यह ऐसे समय में आया है जब देश के कुछ हिस्सों में हिंदू संगठनों द्वारा मुस्लिम विरोधी भाषण आम हो गए हैं।

Addressing an event organised by the Muslim Rashtriya Manch on the theme 'Hindustani First, Hindustan First', Mohan Bhagwat said that people can't be differentiated on how they worship. (File Photo)

-----

आरएसएस सुप्रीमो के भाषण में तीन मुख्य बातें

उन्होंने कहा कि भारतीय मुसलमानों और हिंदुओं का डीएनए एक ही है जो दर्शाता है कि इस देश में मुसलमानों का विशाल बहुमत हिंदुओं से मुसलमानों में परिवर्तित हो गया है। इसका मतलब यह है कि यह स्वीकार किया जाना चाहिए कि हिंदुओं और मुसलमानों का मूल एक ही है और इसलिए उनके बीच आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका संवाद होना चाहिए न कि मतभेद। दरअसल, उन्होंने यहां तक कह दिया कि वे हिंदू-मुस्लिम एकता के विचार को सिर्फ इसलिए नहीं मानते क्योंकि दोनों राष्ट्र पहले से ही अपने वंश के आधार पर एक थे।

इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने भारत में मुसलमानों की वर्तमान असुरक्षा के सवाल का समाधान नहीं किया। उन्होंने गो-लिंचिंग का मुद्दा उठाते हुए उन हिंदुओं की निंदा की जो गोरक्षा के नाम पर इस तरह के जघन्य कृत्यों में शामिल हैं। उन्होंने कहा, "गाय हिंदू धर्म में एक पवित्र जानवर है, लेकिन हत्या में शामिल लोग हिंदुत्व में विश्वास नहीं करते हैं," उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे मामलों में कानून को अपनी भूमिका निभानी चाहिए। हालांकि, साथ ही, उन्होंने बताया कि हिंदू गौरक्षकों के खिलाफ मामले थे जो नकली हो सकते हैं।

तीसरा और शायद सबसे महत्वपूर्ण बिंदु हिंदू धर्म और राष्ट्र की उनकी व्यापक परिभाषा है। लंबे समय से, आरएसएस, अपने वैचारिक संरक्षक एमएस गोलवलकर से प्रेरित होकर कह यह कहता रहा है कि केवल हिंदू ही भारतीय कौम हैं क्योंकि उनकी पूण्य भूमि (पवित्र भूमि) और पितृ भूमि (पितृभूमि) दोनों यहां हैं। इसके विपरीत, चूंकि मुसलमानों की पवित्र भूमि देश से बाहर है, इसलिए उन्हें भारतीय कौम का हिस्सा नहीं माना जा सकता है। भागवत ने निश्चित रूप से इस अवधारणा पर फिर से विचार किया है, हिंदू धर्म की व्यापक परिभाषा के लिए मार्ग प्रशस्त किया है, इसे एक सांस्कृतिक के बजाय एक भौगोलिक मुद्दा कहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया के इस हिस्से में पैदा हुए सभी लोगों (मुसलमानों सहित) को हिंदू माना जाएगा। इसका मतलब है कि मुस्लिम और ईसाई जैसे धार्मिक अल्पसंख्यकों को देश का अभिन्न अंग माना जाना चाहिए। यह आरएसएस की विचारधारा में एक महत्वपूर्ण मोड़ है और इस पर व्यापक रूप से चर्चा किए जाने की आवश्यकता है।

भागवत के इस बयान का सभी को और खासकर मुसलमानों को स्वागत करना चाहिए। वे कई वर्षों से एक घातक अभियान के शिकार होते रहे हैं। इस दौरान उनकी जान-माल की हानि हुई है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि बहुसंख्यक समाज से अलग होने की एक विशेष भावना उनमें रेंगने लगी है। मुसलमानों को हर उस अवसर का लाभ उठाना चाहिए जो हिंदू समुदाय के साथ बातचीत और सहयोग की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सके। इस संदर्भ में मोहन भागवत को अपने 'दोहरे बयान' के लिए ओवैसी की आलोचना का बेहतर जवाब देना चाहिए था। हिंदू और मुसलमान स्थायी संघर्ष की स्थिति में नहीं हो सकते, भले ही इस देश की कुछ ताकतें ठीक ऐसा ही चाहें।

आरएसएस सुप्रीमो के इस बयान को अगले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एक उदारवादी या धर्मनिरपेक्ष चेहरा दिखाने के प्रयास के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। इस तरह की व्याख्याएं बहुत सरल हैं क्योंकि वर्तमान राजनीतिक माहौल में, जो कोई भी सुलह की बात करता है, उसे हिंदू वोट खोने का खतरा है। अगर भागवत ने यूपी चुनाव पर नजर रखते हुए बयान दिया होता तो वह ठीक इसके विपरीत कहते।

एक समय था जब आरएसएस को 'कट्टरपंथी' हिंदू पार्टी माना जाता था। बहुत से हिंदू अब ऐसा नहीं सोचते। मुस्लिम विरोधी बयानबाजी इस हद तक बढ़ गई है कि आरएसएस को अब एक उदारवादी ताकत के रूप में देखा जाता है। कुछ साल पहले, यह अकल्पनीय था कि हिंदू संगठन और व्यक्ति स्वयं आरएसएस सुप्रीमो की आलोचना करने का साहस करेंगे। लेकिन मोहन भागवत के बयान के बाद हमारे पास ऐसे कई वीडियो हैं जिनमें उनकी स्थिति की कड़ी आलोचना की गई है और कहा जा रहा है कि आरएसएस प्रमुख हिंदुत्व के मूल दर्शन से भटक गए हैं।

उदाहरण के लिए गाजियाबाद में डासना मंदिर के पुजारी नरसिंहानंद सरस्वती ने संघ प्रमुख को उनके सुलह के स्टैंड के लिए गाली देना बंद नहीं किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि भागवत का बयान हिंदू शक्तियों और खासकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पकड़ को कमजोर करने का प्रयास था। जयपुर डायलॉग नाम से सोशल मीडिया चैनल चलाने वाले संजय दीक्षित जैसे लोगों ने भागवत के इस सुझाव का मजाक उड़ाया कि हिंदुओं और मुसलमानों का डीएनए एक ही है। उन्होंने कहा, "अगर ऐसा है तो हमें पाकिस्तानी या बांग्लादेशी घुसपैठियों से कोई समस्या नहीं होनी चाहिए क्योंकि वे भी हिंदू हैं।" स्पष्ट रूप से, ये हिंदू अधिक रूढ़िवाद की ओर बढ़ गए हैं और अब मुसलमानों के साथ गृहयुद्ध के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वे अब आरएसएस को एक ऐसे संगठन के रूप में देखते हैं जो हिंदू हितों के साथ विश्वासघात कर सकता है।

मोहन भागवत को अपने भाषण में ऐसी आलोचना की उम्मीद थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बहुत से ऐसे हिंदू होंगे जो उनकी बात को पसंद नहीं करेंगे। लेकिन फिर भी, उन्होंने कहा, हिंदू धर्म संवाद की अपनी परंपरा के लिए जाना जाता है। आशा की जाती है कि भागवत जो कह रहे हैं वह सत्य है। दुर्भाग्य से, ऐसा लगता है कि जिस परंपरा की वह बात कर रहे हैं, उसे उनके पिछले अनुयायियों ने त्याग दिया है। मुसलमानों ने कमोबेश इस बयान का स्वागत किया है लेकिन मोहन भगत को इस देश के हिंदुओं को खुश करने के लिए बहुत कुछ करना होगा।

-----------------------

English Article: Mohan Bhagwat’s Plea of Sanity is Welcome; But a Section of Hindus is Already Dissing Him

Urdu Article: Mohan Bhagwat’s Plea of Sanity is Welcome موہن بھاگوت کی اعتدال پسندی کی درخواست خوش آئند ہے، لیکن ہندوؤں کا ایک طبقہ پہلے سے ہی اسے ناپسند کر رہا ہے

URL: https://www.newageislam.com/hindi-section/mohan-bhagwat-hindus-rss/d/125226

New Age IslamIslam OnlineIslamic WebsiteAfrican Muslim NewsArab World NewsSouth Asia NewsIndian Muslim NewsWorld Muslim NewsWomen in IslamIslamic FeminismArab WomenWomen In ArabIslamophobia in AmericaMuslim Women in WestIslam Women and Feminism


Loading..

Loading..