शकील शम्सी
उर्दू से अनुवाद, न्यू
एज इस्लाम
23 अक्टूबर 2020
तीन दिन पहले
मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने इंदौर में एक संवाददाता सम्मेलन में
बेशर्मी से आरोप लगाया कि सभी आतंकवादी मदरसों में पनपते हैं और उन्होंने ही
जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद की फैक्ट्री में बदल दिया। उन्होंने मदरसों के उन्मूलन की
भी वकालत की और गर्व से कहा कि बीजेपी ने असम में मदरसों को बंद कर दिया है। वैसे
मदरसों पर बीजेपी की फटकार कोई नई बात नहीं है, इसकी पूरी
राजनीति मुसलमानों से नफरत पर केंद्रित है। उषा ठाकरे से कोई पूछे कि इस देश में
जो लोग आतंकवाद के आरोप में पकड़े गए हैं उनमें से कितने मदरसों में पढ़ते थे? वह बताएं कि जनरल सिंह भिंडरावाले ने किस मदरसे में पढ़ाई की?
उषा ठाकुर को तो
पता होगा कि श्रीलंका से कर्नाटक तक आतंकवाद को भड़काने वाले प्रभाकरण किस मदरसे
से संबंधित हैं? उषा ठाकरे को यह
भी पता चलेगा कि भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर किस मदरसे में भर्ती थीं। केवल उषा
ठाकुर ही बेहतर बता सकती हैं कि कर्नल पुरोहित, स्वामी असीमा नंद
और दीया नंद पांडे किस मदरसे के थे? उषा ठाकुर और
उनके सहयोगियों को पता हो सकता है कि असम में अल्फा आतंकवादी संगठन द्वारा कौन सा
मदरसा चलाया जाता है? उषा ठाकुर से कोई
इतना पूछे कि क्या किसी को पता है कि नक्सली किस मदरसे से स्नातक हैं? अगर उन्हें नहीं पता है तो
केंद्रीय गृह मंत्रालय को फोन करके पता लगाएं कि बोडोलैंड की आजादी की मांग करने
वाले चरमपंथियों ने किस मदरसे में दाखिला लिया था। दिल्ली की सड़कों पर सिखों का
नरसंहार करने वाले किस मदरसे के छात्र थे?
उषा ठाकुर यह भी
बताएं कि गलियों में माब लिंचिंग करने वाले गौ भक्त किसी पाठशाला से पढ़कर निकलते
हैं या किसी मदरसे से? पॉल के घर में
साधुओं की हत्या करने वाले लोगों ने किसी मदरसे से फारिग हो कर निकले थे या
पाठशाला से? राजस्थान में एक
साधु को जिंदा जलाने वाले किस मदरसे के थे? दलितों पर
अत्याचार करने वाले किसी मदरसे में पढ़ते हैं या आरएसएस के स्कूलों में? आज जो दलित हिंदू धर्म छोड़ कर
बौद्ध धर्म अपनाने की बात कर रहे हैं, उषा जी, मुझे बताएं कि क्या उन्हें
मदरसे ने सताया है या उनके ही भाइयों द्वारा मजबूर किया गया है? किसी एक सवाल का जवाब तो दे दें, फटे मुंह वाले बीजेपी के
मंत्री... दरअसल, जब किसी राजनीतिक
दल के अधिकारियों के पास कोई मुद्दा नहीं रह जाता है, तो वे ऐसे मुद्दों की तरफ लोगों
का ध्यान मोड़ने की कोशिश करते हैं, हालांकि अगर आप
अपने दामन पर गौर करें तो आपको केवल दाग ही दिखाई देंगे।
भाजपा दुनिया की
एकमात्र पार्टी है जिसने एक ऐसी महिला को इलेक्शन लड़वा कर सांसद बनवाया , जिस पर आतंकवाद का आरोप लगाया
गया था और उसे अभी तक अदालतों से क्लीन चिट नहीं मिली है। भाजपा को इस बात का भी
गर्व है कि उसने न केवल लिंचिंग को बढ़ावा दिया बल्कि उन लोगों का भी स्वागत किया, जो बेगुनाह लोगों की पीट-पीट कर
जमानत पर छूट गए थे, लेकिन जब देश के
मीडिया का एक हिस्सा चमचा बन गया है, तो कौन उससे कटु
सवाल पूछने की हिम्मत करेगा?
इसलिए हैरान होने
की जरूरत नहीं है कि ज्यादातर न्यूज चैनल उषा ठाकरे के झूठे आरोप को सच बताने में
लगे हुए हैं। अंत में मैं यह कहना चाहूंगा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस
भाजपा ने खुद को हिंदुत्व का अग्रदूत बताकर देश की राजनीति में कदम रखा था, उसने अब हिंदुत्व को दरकिनार
करके और मुसलमानों का विरोध करना अपना राजनीतिक धर्म बना लिया है। वह अपने हर
कार्य से यही साबित करना चाहती है कि वह मुसलमानों को मानसिक और शारीरिक यातना
देने में सक्षम है। भाजपा सोचती है कि देश में नफरत फैलाकर ही सब कुछ विकसित किया
जा सकता है। उन्हें लगता है कि हिंदू-मुस्लिम तनाव पैदा करके जाति विभाजन को पाटा
जा सकता है।
लेकिन हम उषा
ठाकरे और उनके जैसे अन्य लोगों को बताना चाहेंगे कि नफरत के ये पेड़ लगाकर वे खुशी
की छाया नहीं पा सकते। जल से भूमि सींचने से ही हरियाली बढ़ती है, रक्त से सिंचित कोई भूमि आज तक
नहीं फली-फूली। इसलिए उषा ठाकरे मध्य प्रदेश में 2 सीटें जीतने के लिए नफरत फैलाने
के लिए जो खेल खेल रही हैं, हो सकता है भाजपा
के चमन में कुछ देर के लिए फूल खिल जाएं, लेकिन बाद में
कांटे तो मादरे हिन्द के बदन में ही चुभे हुए नज़र आएँगे।
-----------
Urdu Article: Madrassas Accusation Of Terrorism And BJP مدرسوں پر دہشت گردی کا الزام اور بی جے پی
URL:
New Age Islam, Islam Online, Islamic
Website, African Muslim News, Arab World News, South Asia News, Indian Muslim News, World Muslim News, Women in Islam, Islamic Feminism, Arab Women, Women In Arab, Islamophobia in America, Muslim Women in West, Islam Women and Feminism