बीबीसी
19 जून, 2015
भारत में रमज़ान शुरू हो चुका है. इस दौरान मुसलमान एक महीने तक रोज़े रखते हैं.
रोज़े के दौरान रोज़ेदार ना ही कुछ खाते हैं और ना ही कुछ पीते हैं.
रमज़ान में मुसलमान सूरज के निकलने से पहले सुबह-सुबह सहरी करते हैं और सूरज के अस्त होने पर अपना रोज़ा इफ़्तार के साथ खोलते हैं.
निया के अलग-अलग देशों में सहरी और इफ़्तार के वक्त हर साल अलग-अलग तो होते ही हैं साथ ही साथ रोज़े के घंटे भी अलग-अलग होते हैं.
इससे हर देश के लोगों के लिए रोज़े के सब्र की चुनौती अलग-अलग हो जाती है.
दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रोज़े के घंटे
रेक्जाविक, आइसलैंड 22
स्टॉकहोम, स्वीडन 20.17
न्यूयॉर्क, अमरीका 16.46
बर्लिन, जर्मनी 19.03
लंदन, इंग्लैंड 18.55
टोरंटो, कनाडा 17.17
इस्तांबुल, तुर्की 17.15
बीजिंग, चीन 17.03
तेहरान, ईरान 16.18
काहिरा, मिस्र 15.51
कराची, पाकिस्तान 15.10
ढाका, बांग्लादेश 15.04
मक्का, सऊदी अरब 14.54
मुंबई, भारत 14.39
Source:http://www.bbc.com/hindi/india/2015/06/150618_ramadan_time_duration_tk
URL: https://newageislam.com/hindi-section/here-22-hours-fast-/d/103569