New Age Islam
Mon Mar 20 2023, 07:18 PM

Hindi Section ( 5 Jan 2021, NewAgeIslam.Com)

Comment | Comment

Rebooting Islam: Let us at least resolve the issue - Who is a Muslim नववर्ष का महत्वपूर्ण कार्य: पहले हम यह तो तय कर लें कि मुसलमान कौन है

सुलतान शाहीन, एडिटर न्यू एज इस्लाम

इस नए वर्ष में हम २१ वीं शताब्दी के लिए मुसलमानों की फलाह (सफलता) के लिए इस्लाम का एजेंडा तय करें, जिस काम का बीड़ा न्यू एज इस्लाम ने उठाया है।

बेशक इस्लाम अफाकी (सार्वभौमिक) धर्म है जो दुनिया के हर कोने में बसने वाले लोगों के लिए और आने वाले तमाम ज़मानों के लिए है। लेकिन अपने उद्देश्य को पाने के लिए इसे हर नए दौर में अपनी तजदीद (नविनिकरण) करनी पड़ती है। इज्तिहाद (किसी मसले में परिवर्तन) जिसके दरवाज़े अल्लाह और उसके रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने हमारे लिए खोल रखे हैं, के बुनियादी सिद्धांतों की रौशनी में नए तर्ज़ व फ़िक्र पर इसकी नई व्याख्या आवश्यक है और किसी मुस्लिम को इन्हें बंद करने का विकल्प नहीं है। परिवर्तन की रफ़्तार पिछले दशकों में इतनी तेज़ रही है कि हमारी जीवनशैली अतीत से भी भिन्न हो गई, नए दौर की आवश्यकताओं को इस्लामी जीवनशैली किस प्रकार पूरा कर सकता है यह समस्या हम मुसलमानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, वह भी एक ऐसे समय में जब कि दुनिया के सभी भागों में ना केवल मुसलामानों की बड़ी आबादी है बल्कि उनके सामाजिक रस्म व रिवाज भी एक दुसरे से भिन्न हैं और इस्लाम की अनेकों विभिन्न व्याख्याओं के परिणाम स्वरूप उनमें मस्लकी मतभेद भी हैं। हालांकि इस शोषक समाज में इस्लाम के दुश्मनों की नज़र में तो इस्लाम एक धर्म है और पुरी दुनिया के मुसलमान एक धार्मिक फिरका हैं, मगर स्वयं मुसलामानों में इस्लाम की अनगिनत किस्में (प्रकार) और मुसलमानों के अनगिनत वर्ग हैं जो एक दुसरे के खून के प्यासे हैं। इसलिए हमें ज़ाहिरी तौर पर इस्लाम को (कंप्यूटर की इस्तेलाह में) Reboot करने की आवश्यकता है।

इसलिए इस नए वर्ष में हम कम से कम यह तय कर लें कि मुसलमान होने के लिए कम से कम और अधिक से अधिक कौन सी विशेषताएं आवश्यक हैं क्योंकि यह प्रश्न जो कि बहुत आसान होना चाहिए था बहुत पेचीदा हो गया है कि मुसलमान कौन है? नए साल में हम उन सभी काफिर मुशरिक बनाने वाली फैक्ट्रियों को भी बंद कर दें जो हमारे बीच बड़ी संख्या में फल फूल रही हैं। करने के बहुत सारे काम हैं मगर हम यह पहला और आसान कदम तय कर लें।

URL for Urdu article: http://www.newageislam.com/urdu-section/rebooting-islam--let-us-at-least-resolve-the-issue---who-is-a-muslim?/d/4118

URL for English article: http://www.newageislam.com/ijtihad,-rethinking-islam/rebooting-islam--let-us-at-least-resolve-the-issue---who-is-a-muslim?/d/1085

URL: https://www.newageislam.com/hindi-section/rebooting-islam-let-least-resolve/d/123989


New Age IslamIslam OnlineIslamic WebsiteAfrican Muslim NewsArab World NewsSouth Asia NewsIndian Muslim NewsWorld Muslim NewsWomen in IslamIslamic FeminismArab WomenWomen In ArabIslamophobia in AmericaMuslim Women in WestIslam Women and Feminism


Loading..

Loading..