ओशो
8 अगस्त, 2016
कुरआन का फरमान है कि एक सालिक के अंदर तीन बुनियादी विशेषताओं का होना आवश्यक हैl सर्व प्रथम विनम्रता द्वितीय करामत (चमत्कार) । तीसरा, दान, सत्य, या इस बात को स्वीकार करना जो आप हैंl ये सुफीवाद के तीन स्तंभ हैंl विनम्र व्यक्ति नफ़स और अहंकार से अलग नहीं होता।
सर्व प्रथम, अहंकार बहुत शक्तिशाली है। जब आप अपनी धन पर गर्व और गौरव जताते हैंl किसी दिन आप अपनी सारी धन लुटा देते हैं और फिर डींगें मारना शुरू कर देते हैं कि हमने अपना सारा धन लुटा दीया हैl यह एक छोटी बात है, लेकिन आपकी शेख़ी जारी रहती है। विनम्रता का अर्थ वह व्यक्ति है जो नफ़स और अहंकार के सभी मार्गों से परिचित हो। और अहंकार के सभी तरीकों से परिचित हो उसके अंदर से अहंकार और नफस परस्ती समाप्त हो जाती है।
द्वितीय, दान, करामत और उदारता हैl दान का यह मतलब नहीं है कि आप किसी को कुछ दें और यह सोचकर आप खुश हों कि आपनें किसी को कुछ दिया है, और दान का मतलब यह भी नही है कि आप उसे एहसान जिताएं जिसे आपनें कुछ दिया है। बल्कि दान का मतलब यह है कि आप किसी को कुछ दें और उसके आभारी हों कि उसनें आपका दान स्वीकार किया है, दान यह है कि आप इस सिद्धांत से ऊपर उठकर किसी को कुछ दें कि आप किसी को कुछ प्रदान करें कि आप किसी भी तरह किसी पर कोई एहसान कर रह है हैं, दान यह है कि आप किसी को कुछ इसलिए प्रदान कर रहे हैं कि अल्लाह नें आपको बहुत सम्मानित किया है।
तीसरा, सिदक और सचाईl इसका मतलब सच्चा होना है। कभी कभी आप सच तब बोलते हैं जब वह आपके हानिकारक नहीं होता- और लोगों की प्रक्रिया भी इसी पर है। जब लोगों को सच्चाई से नुकसान नहीं पहुँचता तो वह सच्चे बन जाते हैंl कभी कभी जब किसी सच्चाई से दूसरों को हानि पहुँचाता है तो लोग सच्चे बन जाते हैं। लेकिन जब सच्चाई अपने पक्ष में सहायक नहीं होता, तो आप सच्चाई का दामन छोड़ देते हैं, और इस मामले में आपकी सच्चाई व्यर्थ हो जाती है।
स्रोत:
blogs.economictimes.indiatimes.com/the-speaking-tree/humility-and-charity/
URL for English article: http://www.newageislam.com/spiritual-meditations/by-osho/humility-and-charity/d/108212
URL for Urdu article: http://www.newageislam.com/urdu-section/osho,-tr-new-age-islam/humility-and-charity--عاجزی-و-انکساری-اور-صدقہ-کا-صحیح-تصور/d/108426
URL: https://www.newageislam.com/hindi-section/humility-charity-/d/110949