New Age Islam
Thu Jun 08 2023, 08:12 AM

Hindi Section ( 14 Jun 2014, NewAgeIslam.Com)

Comment | Comment

The Paramount Significance of Sh'aban and Shab-e-Bara'at (Night of Forgiveness) And Our Behaviour शाबान का महीना, शबे बारात और हम

 

 

 

मोहम्मद हामिद रज़ा बरकाती, न्यु एज इस्लाम

12 जून, 2014

शाबान महीने की फ़ज़ीलत

रसूलुल्लाह सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम ने शाबान को अपना महीना बताया है। इरशाद फरमाया: शाबान शहरा वरमज़ान शहरल्लाह यानि शाबान मेरा महीना है और रमज़ान अल्लाह का (मासबत बिलसुन्नतः) दूसरी जगह इरशाद फरमाया: रजब शहरल्लाह, वशाबान शहरा वरमज़ान शहरा उम्मती यानि रजब अल्लाह का महीना है, शाबान मेरा महीना है और रमज़ान मेरी उम्मत का महीना है। (अल-जामे अलसग़ीर)

रसूलुल्लाह सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम इस महीने में रोज़ा रखा करते थे आप सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम से जब इसका कारण पूछा गया तो आप ने फ़रमाया कि अल्लाह इस महीने में इस साल मरने वालों के नाम लिख देता है, तो मैं पसंद करता हूँ कि मेरी मृत्यु इस हाल में आए कि मैं रोज़ेदार होऊँ। (अल-तर्गीब वल-तरहीब)

शाबान में रोज़े रखने की फज़ीलतः अल्लाह के नबी सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम से पूछा गया कि रमज़ान के बाद कौन सा रोज़ा अफज़ल (बेहतर) है? आप ने इरशाद फरमाया: शाबान का, रमज़ान के सम्मान की वजह से। (अल-तर्गीब वल-तरहीब)

हज़रत ओसामा बिन ज़ैद रज़ियल्लाहू अन्हू से रवायत है कि अल्लाह के नबी सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम से निवेदन किया कि या रसूलुल्लाह! मैंने आपको किसी और महीने में रोज़ों का इतना ध्यान देते नहीं देखा जितना शाबान में देते हैं? तो आप ने फ़रमाया किः ये रजब और रमज़ान के बीच का महीना है जिससे लोग अनजान रहते हैं, हालांकि इस महीने में खुदा की बारगाह में आमाल पेश किए जाते हैं, मैं ये चाहता हूं कि जब मेरा अमल पेश किया जाए तो मैं रोज़े की हालत में होऊँ। (नेसाई)

हज़रत आईशा रज़ियल्लाहू अन्हा से रवायत है कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम रोज़ा रखने लगते तो हम ये कहते कि आप सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम रोज़ा रखना नहीं छोड़ेंगे। और जब रोज़ा रखना छोड़ देते तो हम कहते कि अब आप रोज़ा नहीं रखेंगे। मैंने रमज़ान के अलावा रसूलुल्लाह सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम को कभी पूरे महीने के (नफिल) रोज़े रखते नहीं देखा और जितने रोज़े आप शाबान में रखते मैंने किसी और महीने में इससे ज़्यादा रोज़े रखते आपको नहीं देखा। (बुखारी)

शबे बरात की फज़ीलत

शाबान की पन्द्रहवीं रात को शबे बरात कहा जाता है। शब का अर्थ रात और बरात का अर्थ छुटकारा है चूंकि इस रात में अल्लाह अपने गुनाहगार बंदों को माफ करता है और उन्हें जहन्नम से आज़ाद करता है। हदीस शरीफ में हैः जब शाबान की पन्द्रहवीं रात हो तो इसमें रात को जागो और दिन में रोज़ा रखो। अल्लाह इस दिन सूर्यास्त से आसमाने दुनिया की तरफ नुज़ूल फरमाता है, और फरमाता है किः है कोई माफी चाहने वाला, मैं उसके माफ कर दूँ। है कोई रोज़ी मांगने वाला? मैं उसे रोज़ी अता कर दूँ। है कोई परेशान, मैं उसकी परेशानी दूर कर दूँ। और ये सिलसिला सुबह तक जारी रहता है। (अल-तर्गीब वल-तरहीब)

सभी मोमिनों की माँ सैयदा आयशा सिद्दीक़ा रज़ियल्लाहू अन्हा रवायत करती हैं कि मैं एक रात रसूलुल्लाह सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम को न पाकर आपकी तलाश में निकली आप जन्नतुल बक़ी में थे, आपका सिर आसमान की तरफ उठा हुआ था, आपने मुझसे फरमाया: ऐ आयशा क्या तुम्हें डर है कि अल्लाह और उसका रसूल तुम पर ज़ुल्म करेगा? मैंने कहा, या रसूलुल्लाह मुझे गुमान हुआ शायद आप दूसरी बीवियों के पास तशरीफ़ ले गए हैं। आपने फरमायाः "अल्लाह पंद्रहवीं शाबान की रात आसमाने दुनिया पर नुज़ूल फरमाते हैं और क़बीला बनू कलब की बकरियों के बालों से ज़्यादा लोगों को माफ करते हैं। (तिर्मज़ी और इब्ने माजा)

पवित्र महीना और हमः इसमें कोई शक नहीं कि शाबान बहुत अहम महीना है। इस महीने की पन्द्रहवीं रात जिसे शबे  बरात कहा जाता है बड़ी फज़ीलत वाली है। हमें चाहिए तो ये था कि इस महीने में रोज़ा रखें और शबे बारात में इबादत की विशेष व्यवस्था करें। लेकिन हमारा तरीका इसक विपरीत नज़र आता है।। अक्सर देखा गया है कि शाबान का महीना आते ही आतिशबाजी छोड़ी जाती है, शबे बरात में बच्चे- जवान गोले पटाखे छोड़ते फिरते हैं, चारों ओर बेवजह का शोर और हंगामा बरपा करते घूमते हैं। कुछ लोग तो सिर्फ होटलों और चायखानों में ही बैठकर पूरी रात बिताते हैं। याद रहे शरीयत में इस तरह की वाहियात खुराफात की कोई जगह नहीं। हां अल्लाह के ज़िक्र की महफिलें सजाई जाएं, दरूद व  सलाम पढ़ा जाए, सज्दों से मस्जिदों को आबाद किया जाए, जिनकी फर्ज़ नमाज़ें पूरी हो चुकी हैं वो रात में नफिल की नमाज़ अदा करें। आपस में एक दूसरे से माफी मांगी जाए और प्यार के दरवाज़े हमेशा के लिए खोले जाएं, क़ज़ा नमाज़ों को अदा किया जाए और तौबा कर के आइंदा की नमाज़ों की पाबंदी की जाए, कब्रिस्तान जाकर माँ बाप, रिश्तेदारों  दोस्तों और मोमिनों के लिए माफी की दुआ की जाए कि अल्लाह के नबी सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम खुद इस रात जन्नतुल बक़ी तशरीफ ले गये। जुआबाज़ी, शराब पीना, चोरी, सूदखोरी, दूसरों की बुराई और दूसरे सभी काम से पूरी ईमानदारी से पश्चाताप किया जाए कि खुदा की बारगाह में जब हमारे कार्यों को पेश किए जाएं तो हम हमेशा के लिए सच्चे प्रायश्चित करने वाले और नेक कामों को करने वाले हों। कुरान में हैः ऐ ईमान वालो! अल्लाह से सच्ची तौबा करो। अल्लाह हमें सच्ची तौबा करने और अच्छे काम करने की तौफ़ीक़ अता फरमाए। आमीन!

URL for Urdu article: https://newageislam.com/urdu-section/the-paramount-significance-sh-aban/d/87487

URL for this article: https://newageislam.com/hindi-section/the-paramount-significance-sh-aban/d/87537

 

Loading..

Loading..